back icon

हिंदी समाचार

article_imageमैच संबंधित
Last updated on 15 Mar 2025 | 03:13 PM
Google News IconFollow Us
मैरिज़ान कप्प का कहर: WPL फाइनल में मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट

WPL 2025 फाइनल में मैरिज़ान कप्प ने की सनसनी शुरुआत! देखें उनकी तूफानी गेंदबाजी, मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन।

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मैच में, दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की तेज गेंदबाज मैरिज़ान कप्प ने अपने शुरुआती स्पेल में सनसनी फैला दी। 

दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज कप्प ने मुंबई की दोनों सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया को पवेलियन भेजकर डीसी को शानदार शुरुआत दिलाई।


डीसी की टीम का यह लगातार तीसरा फाइनल है, तो वहीं मुंबई अपना दूसरा फाइनल खेल रही है। कप्प ने अपने चार ओवर के स्पेल में धारदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 4 ओवर में महज 11 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

Related Article