हिंदी समाचार
IPL 2025, GT vs DC: बटलर शतक से चूके, गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स पर धमाकेदार जीत
गुजरात की जीत में जोस बटलर ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली और प्रसिद्ध कृष्णा ने महत्वपूर्ण 4 विकेट झटके।
आईपीएल 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 203/8 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में 204/3 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात की जीत में जोस बटलर ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली और प्रसिद्ध कृष्णा ने महत्वपूर्ण 4 विकेट झटके।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल दूसरे ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैच का सारा दारोमदार अनुभवी इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर पर आ गया। बटलर ने साईं सुदर्शन (36) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 35 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा।
साईं सुदर्शन के आउट होने के बाद दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर 69 गेंदों में 119 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस बीच खेल के 15वें ओवर में बटलर ने दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ लगातार पाँच चौके जड़कर सुर्खियाँ बटोरीं। रदरफोर्ड ने 34 गेंदों में 43 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस बड़ी साझेदारी के कारण गुजरात की टीम जीत की दहलीज पर पहुँच गई, लेकिन तभी रदरफोर्ड आउट हो गए। इसके बाद गुजरात को जीत के लिए सिर्फ 10 रनों की जरूरत थी और बटलर अपने शतक से बस तीन रन दूर थे, लेकिन मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद को राहुल तेवतिया ने छक्का मार दिया और अगली गेंद पर उन्होंने चौका मारकर मैच फिनिश कर दिया। बटलर एक छोर से नॉन-स्ट्राइक पर ही रह गए।
इससे पहले, दिल्ली के लिए करुण नायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान अक्षर पटेल ने 39, केएल राहुल ने 28, और अंत के ओवरों में आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया।