
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दूसरे मैच में पेशावर जल्मी के कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाबर का विकेट लेकर जल्मी की टीम को करारा झटका दिया।
आमिर की बाहर जा रही गेंद को बाबर ने कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर राइले रूसो ने एक आसान कैच पकड़ के बाबार को पवेलियन भेज दिया।
आपको बता दें, क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 216/3 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्वेटा के कप्तान साउद शकील ने 59 रनों की पारी खेली तो वहीं फिन ऐलेन नेताबड़तोड़ 53 रन बनाएं।