back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 20 Apr 2025 | 10:55 AM
Google News IconFollow Us
Vaibhav Suryavanshi's Diet: आईपीएल का सफर नहीं है आसान, स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करता है 14 वर्षीय खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी ने RR के लिए डेब्यू करते हुए 20 गेंदों में 34 रन की पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ओपनिंग की और पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सभी को चौंका दिया।


पहली गेंद पर छक्का, 20 गेंदों में 34 रन

वैभव सूर्यवंशी ने भारत के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जोरदार छक्का मारकर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके बाद ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर पवेलियन भेजा। हालांकि यह पारी छोटी थी, लेकिन उनके आत्मविश्वास और बल्लेबाजी के अंदाज़ ने सभी का ध्यान खींचा।


कोच ने बताई डेब्यू से पहले की तैयारियां

वैभव के कोच मनीष ओझा ने उनके डेब्यू से पहले की मेहनत और डाइट प्लान को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने बताया, "उसको मटन नहीं खाना है, इंस्ट्रक्शन हैं। पिज्जा डाइट से हटा दिया गया है। वह चिकन और मटन का बहुत शौकीन है, और बच्चा है तो पिज्जा भी खूब पसंद करता था। जब मटन मिलता था, जितना भी दो, सब खत्म कर देता था। इसलिए थोड़ा गोल-मटोल भी दिखता है।"


ब्रायन लारा और युवराज का कॉम्बिनेशन

कोच ने यह भी कहा कि वैभव का आत्मविश्वास और आक्रामकता युवराज सिंह की याद दिलाती है, वहीं उनका स्टाइल ब्रायन लारा जैसा है। "वो ब्रायन लारा को बहुत मानता है। लेकिन उसका खेल युवराज और लारा दोनों की झलक देता है।"


कैसे मिला मौका?

आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक उन्हें मौका नहीं मिला था। कप्तान संजू सैमसन की चोट के चलते जब एक ओपनिंग स्लॉट खाली हुआ, तब टीम मैनेजमेंट ने वैभव को खेलने का मौका दिया। 

कोच ने बताया, "उसने मुझे कॉल किया और बताया कि राहुल द्रविड़ सर और मैनेजमेंट ने कहा है कि वो अगला मैच खेलेगा। वो बहुत खुश था, लेकिन नर्वस भी था। मैंने कहा, शांत रहो और अपना नैचुरल खेल खेलो। उसने कहा, 'अगर छक्के वाला बॉल आएगा तो मारूंगा, रुकूंगा नहीं।'"


मैच में हुआ क्या? 

राजस्थान की शुरुआत वैभव और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी दी, लेकिन बीच के ओवरों में कुछ जल्दी विकेट गिरने से दबाव बना। आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान की सटीक यॉर्कर्स ने मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया। राजस्थान यह मुकाबला महज दो रन से हार गई।

वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू भले ही जीत में तब्दील न हो सका हो, लेकिन उनका आत्मविश्वास, स्टाइल और जुनून ने यह ज़रूर दिखा दिया कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिलने वाला है। आने वाले मैचों में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है।

Related Article