हिंदी समाचार
IPL 2025, CSK vs LSG: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ 'Dhoni Review System'? जानें क्या है पूरा मामला
IPL 2025 में धोनी का DRS फिर सफल रहा। जानें CSK vs LSG मैच में क्या हुआ और क्यों 'Dhoni Review System' वायरल हो रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने रिव्यू के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। धोनी के ज्यादातर रिव्यू सही रहते हैं, CSK vs LSG मुकाबले में धोनी का रिव्यू चर्चा का विषय रहा। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर 'Dhoni Review System' भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, लखनऊ की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए गेंद को विकेट की ओर स्विंग कराया, जिसे पूरन खेलने में असमर्थ रहे और गेंद उनके पैड पर जाकर टकराई। इसके बाद अंशुल ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद अंशुल ने अपने कप्तान एमएस धोनी को रिव्यू लेने के लिए मनाया और उन्होंने रिव्यू ले लिया।
थर्ड अंपायर ने जब रिव्यू में बॉल ट्रैकिंग के जरिए रीप्ले देखा, तो पूरन आउट थे। गेंद विकेट की लाइन पर पिच हो रही थी और विकेट से टकरा रही थी। इसके बाद एक बार फिर धोनी का रिव्यू सफल रहा और सोशल मीडिया पर 'Dhoni Review System' तेजी से वायरल होने लगा।