back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 18 Apr 2025 | 01:30 PM
Google News IconFollow Us
Dewald Brevis IPL 2025 price: मिड सीजन CSK का मास्टरस्ट्रोक, गेमचेंजर खिलाड़ी की हुई एंट्री

CSK ने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को ₹2.2 करोड़ में शामिल किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 का सीजन अभी तक निराशाजनक रहा है। टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ कई खिलाड़ी चोट के कारण भी बाहर हुए हैं, जिसके कारण कप्तान और मैनेजमेंट के लिए टीम का संतुलन बनाना मुश्किल हो गया है।

पांच बार की चैंपियन टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह इस सीजन चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले नए नाम हैं। इससे पहले टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोटिल हो गए थे, जिसके चलते टीम को करारा झटका लगा था।

चेन्नई की टीम ने दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया, जबकि गुरजपनीत सिंह की जगह ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया गया है।

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 प्राइस (Dewald Brevis IPL 2025 price)

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को CSK ने ₹2.2 करोड़ में खरीदा है। ब्रेविस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 81 टी20 मैच खेले हैं और 1787 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 162 है। आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो ब्रेविस मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने वहां 10 मैच खेले थे।

Related Article